Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

देवी पाटन मेला की सभी तैयारियां पूर्ण, मेले के दौरान होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था





अखिलेश्वर तिवारी/अंकुर गर्ग 
बलरामपुर ।। भारत नेपाल सीमा से लगे देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जिले की तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के पाटन गांव में सिरिया नदी के तट पर स्थित देश के इक्यावन शक्तिपीठों में एक विश्व विख्यात देवी पाटन मंदिर परिसर मे चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन आगामी छह अप्रैल (शनिवार ) से एक मास तक लगने वाले देवी पाटन मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है l 

                


यह जानकारी आज यहां देते हुये मेला प्रभारी एस के वर्मा ने बताया कि देश विदेश से माँ पाटेष्वरी के दर्शन के लिये आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं के लिये सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है l उन्होने बताया कि मेले में गोरखपुर जोन के सभी जनपदों से टीका के पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं । मेला के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक , अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा एक क्षेत्राधिकारी , 106 उपनिरीक्षक , 50 मुख्य आरक्षी , 522 कांस्टेबल , 110 महिला कांस्टेबल , 10 महिला दारोगा , अभिसूचना इकाई के उपनिरीक्षक , 25 खुफिया सिपाही , 17 यातायात आरक्षी , 100 पीआरडी जवान औऱ चार अग्निशमन दल तैनात रहेंगे l इसके साथ  विद्युत , स्वास्थ , पेयजल , प्रसाधन व अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने के लिये सभी प्रकार के संसाधनो को एकत्र किया जा रहा है l 



पुलिस सूत्रों के अनुसार , मेले में अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी , निरीक्षक , उपनिरीक्षक , आरक्षी , होमगार्ड , पीआरडी व महिला आरक्षियों के अतिरिक्त अग्निशमन दल , डॉग स्वायड , मेटल डिटेक्टर , बम निरोधक दस्ता ,सीसीटीवी कैमरा , एंटी रोमियो स्वायड पीएसी जवान तैनात रहेंगे l उन्होने बताया कि संदिग्ध पर्दानशीन महिलाओं के लिये महिला शाखा की विशेष टुकडिया लगायी गयी है l उन्होने बताया कि नवरात्रि की पंचमी को नेपाल के दांग चौधड से पीर रतन नाथ की आने वाली शोभा यात्रा में एस एस बी औऱ नेपाल पुलिस भी लगे रहेंगे l मेला क्षेत्र नेपाल का सीमावर्ती व अति संवेदनशील  होने के कारण देवी पाटन मंदिर महत्वपूर्ण श्रेणी में आता है l



 आगामी दस अप्रैल को मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है l गौर तलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर मठ के संरक्षक है । आतंकी वारदातों की आशंका को लेकर पूर्व में कई बार आतंक निरोधक दस्ते की टीमें मंदिर परिसर की रेकी कर चुकी है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे