Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज में पीएसी बल के साथ पुलिस ने किया फ्लैगमार्च





रमेश कुमार मिश्रा 
गोण्डा(तरबगंज)तरबगंज थानाक्षेत्र में पीएसी बल के साथ प्रभारी नीरिक्षक तरबगंज ने प्रमुख बाजारो मे फ्लैग मार्च किया व मोटरसाईकिल की सघन जाँच करते हुए अराजक तत्वो को चेतावनी दी।लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर पैदल मार्च किया।




बताते चले की दिनाँक 02/04/2019को प्रभारी नीरिक्षक तरबगंज संजय कुमार दूबे ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएसी जवानो के साथ तरबगंज थानाक्षेत्र के प्रमुख बाजार आजादनगर,विजयनगर,रगड़गंज,बेलसर,परसदा,तरबगंज,रामापुर,पकड़ी,रामपुर टेगरहा आदि स्थानो पर फ्लैगमार्च किया।

 राष्ते में मोटरसाईकिल की सघन जाँच की व अराजतत्वो को चेतावनी भी दी है।
प्रभारी नीरिक्षक तरबगंज संजय कुमार दूबे ने बताया की निष्पक्ष व स्वत्रत चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अराजक तत्वो के ऊपर कार्यवाही की जारही है।अगर किसी ने अराजकता फैलाने की कोसिस की तो उसको बक्सा नही जायेगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे