अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो ।मृतक विवाहिता की पीएम रिपोर्ट मे शरीर पर चोट के साथ जहरीला पदार्थ पाये जाने की सूचना पर पुलिस ने आरोपित पति जयचंद के विरुद्ध धारा 3/8 डीपीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया।रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र धौरहरा निवासी विवाहिता पुष्पा उर्फ अन्जली की संदिग्ध परिस्थितियों मे 18 मई को मौत हो गयी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम मार्टम के लिए जिलास्पताल भिजवाया था।
मृतक महिला के पिता वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जयचंद दलित तथा गरीबी रेखा मे होने के बावजूद स्वयं को स्वजातीय तथा लाखो का मालिक होने का झूठ बोलकर दिल्ली मे मेरी लडकी के साथ संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर शादी मे लगभग डेढ वर्ष तक टाल-मटोल करता रहा। दबाव बनाने पर दिल्ली से धौरहरा अपने घर आने पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद भी उस समय समाजिक मान प्रतिष्ठा को देखते हुए शादी करने पर हमे विवश होना पडा।
शादी के कुछ माह बाद ही दहेज मागने तथा दिल्ली मे मेरी लडकी से नौकरी की तनख्वाह मागने लगा । जिसके नही देने पर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।15 मई को दिल्ली से घर आने के बाद 18 मई को दोनो मे विवाद हुआ जिसकी मोबाइल से बता ही रही इसी दौरान आवाज आनी बंद हो गयी।लगभग एक घःटे बाद मौत होने की सूचना मिली।मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी ।
अधीक्षक ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए स्थानीय पुलिस को कार्यवाही का निर्देश देने पर पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया ।इस बाबत मे चौकी प्रभारी आर एन वर्मा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मे शरीर पर चोट के निशान सहित जहरीला पदार्थ खाने की रिपोर्ट मिली है । विशरा सुरक्षित की जांच के लिए सुरक्षित कर आरोपित पति के विरुद्ध धारा 3/8 डी पी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ