रिपोर्टर दुर्गा सिंह
मसकनवा गोंडा।मसकनवा गौराचौकी मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए प्रभारी निरीक्षक छपिया श्यामबहादुर सिंह नियमित अपने दल बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है अभियान के चलते ठेले वालों व दूर तक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में एक बार तो हड़कंप की स्थिति बनी रही लेकिन अभियान खत्म होते ही तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली स्थिति फिर से बन गई।
छपिया पुलिस के वापस जाते ही दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण मुक्त करवाए गए क्षेत्र में सामान आदि रखकर जगह को कब्जा लिया है अतिक्रमण होने की वजह से बुधवार की सुबह ही बाजार व चैराहे तक चिलचिलाती धूप में जाम के झाम की समस्या बनी रही
जबकि की इसी मसकनवा गौराचौकी मार्ग का निर्माण होना है लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा बेख़ौफ़ होकर अतिक्रमण कर अपना कब्जा जमाये बैठे हैं जबकि पुलिस आते ही अतिक्रमणकारियो में हड़कम्प मच जाता हैं और पुलिस के जाने के बाद समस्या जस की तस बनी रहती हैं।
प्रभारी निरीक्षक छपिया ने बताया है कि सभी दुकानदारो को निर्देश दिए गए हैं कि समय से अतिक्रमण हटा ले अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ