दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा: मसकनवा-बभनान मार्ग पर बुधवार की भोर करीब तीन बजे की है जहाँ अनियंत्रित होकर चार पहिया वाहन विद्युत पोल से टकराकर पल्टी गाड़ी के उड़े परखच्चे स्थानीय लोगो के अनुसार गाड़ी में सवार सभी युवक मौके पर भाग निकले यहाँ के लोगो की माने तो विद्युत पोल टूटने के बाद भी सप्लाई चालू रही लोगो का कहना है की गनीमत यही रही कि रात्रि का समय था आवागमन कम था नही तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी गस्त पे निकले चौकी प्रभारी मसकनवा जितेंद्र यादव ने घटना स्थल पर पहुँचकर तत्काल सब स्टेशन मसकनवा को सूचना दिया तब जाकर सप्लाई बाधित हुआ मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा कालोनी की सप्लाई को काटकर कस्बे की सप्लाई को बहाल किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ