दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा: अतिक्रमण का शिकार हुए मसकनवा बाजार में एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान के ताहत प्रभारी निरीक्षक छपिया श्यामबहादुर सिंह के नेतृत्व में पैदल गस्त चिक मंडी से लेकर सब्जी मंडी व सराफा मार्केट के बीच किया गया।
मसकनवा गौराचौकी मार्ग पर मसकनवा बाज़ार में सड़क के दोनों तरफ लगे ठेले व सब्जी के दुकान को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया और साथ ही दुकानदारों निर्देश दिए गए है कि सभी बड़े दुकानदार अपने अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाले व आम जनता को एनाउंसमेंट करके की बताया गया कि सड़क छोड़कर ही गाड़ी खड़ा करे जिससे जाम के समस्या से निजात मिले।
इस मौके पर चौकी प्रभारी मसकनवा जितेंद्र यादव,उ0नि0 शिवशरण गौड़,उ0नि0 कमेश्वर राय,उ0नि0 सुनील गौड़,रविन्द्र यादव,प्रदीप दुबे,अखण्ड प्रताप सिंह,रामु सिंह,अजय निषाद,चेतन पांडेय,महिला कांस्टेबल सीमा सिंह,गुड़िया यादव,सीमा मौर्या,अंजली मौर्या सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ