Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ई0टी0पी0बी0एस0 मतों की स्कैनिंग की जायेगी:डीएम



आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। 62 संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना 23 मई को प्रातः 08 बजे हीरालाल पी0जी0 काॅलेज में होगी। उक्त जानकारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता ने दी। मतगणना तैयारी से सम्बधित जानकारी देने के लिए प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती हाल में रिटर्निंग आफिसर/जिला मजिस्ट्रेट की टेबिल लगेगी। यही पर सामान्य प्रेक्षक की टेबिल भी लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जंयती हाल में पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। ई0टी0पी0बी0एस0 मतों की स्कैनिंग की जायेगी। सुविधा एप पर चक्रवार मतगणना के आकड़े दर्ज किये जायेगें। उन्होंने बताया कि 23 मई को प्रातः 06:30 बजे स्ट्राग रूम खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि मेंहदावल विधानसभा की मतगणना लाइब्रेरी हाल, खलीलाबाद विधानसभा की गणना जिम्मेजियम हाल, तथा धनघटा की मतगणना प्रथम तल पर काॅमन एक्टिविटि हाल में की जायेगी। उन्होंने बताया कि ई0टी0पी0वी0एस0 मतों की स्कैनिंग करने के लिए स्वर्ण जंयती हाल में 10 टेबिल लगाई गयी है तथा 10 जिला स्तरीय अधिकारियों को तैनात किया गया है। वे इलेक्ट्रानिक मतों के क्यू0आर0 कोड का अवलोकन करेगें तथा वैध मतो को छाटेगें। यदि कोई डुप्लिकेट इलेक्ट्रानिक मत प्राप्त होता है तो वह स्वतः निरस्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 3871 ई0टी0पी0वी0एस0 मत निर्गत हुए है। वी0वी0 पैट बाक्स में प्राप्त पर्ची की गणना आर0ओ0 के निकट एक अन्य टेबिल लगा कर की जायेगी। सभी पर्चियों को प्रत्याशीवार अगल-2 खानो में रखा जाएगा, 25-25 की गड्डी बनाई जाएगी तथा गणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के 5-5 वी0वी0 पैट मशीन की पर्चियों की गणना की जाएगी।  ए0आर0ओ0 द्वारा मतगणना आकड़ा कम्प्यूटर में दर्ज करने के साथ-2 मैनुअली भी अंकित किया जाएगा तथा दोनेा का मिलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैट मशीनों का सिलिंग का काम भी साथ-साथ किया जाएगा। सील हो जाने के पश्चात इसे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गोदाम में विधान सभावार रखा जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओं के दौरान प्रत्याशी या उनका कोई प्रतिनिधि उपस्थित रह सकता है इसके लिए उन्हें पूर्व में ही सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति विना प्रवेश पास मतगणना परिसर में दाखिल नही हो सकेगा। महाविद्यालय परिसर के काउटिंग एरिया में मोबाईल ले जाना मना है। मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेन्टर तक मोबाईल ले जा सकेंगें। परिणाम की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशी द्वारा जुलुस नही निकाला जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा इसे प्रतिबन्धित किया गया है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे