अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो।राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अवैध कट से अभी तक दर्जनो लोगो की मौत के बाद भी प्रसाशन नही चेता जिसके चलते सोमवार को सुबह बाइक सवार को कार ने रौद दिया।जिससे गंभीर रुप से घायल हो गया जब तक पुलिस पहुंच कर पुलिस अस्पताल भेजती तब तक युवक की मौत हो गई।पुलिस ने कार को कब्जे मे ले लिया है लेकिन चालक भागने मे सफल रहा।
घटना रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र के राजपूत पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। जहा पर धौरहरा निवासी शक्ति सिंह पुत्र बेचू सिंह 18 वर्ष तेल लेकर जैसे ही हाइवे पर पहुचा तैसे ही फैजाबाद की तरफ से आ रही स्कार्पियो यूपी 45 एल 9321 ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जब तक पुलिस पहुंच कर जिला अस्पताल भेजवाती तब तक युवक की मौत हो गई।उक्त घटना की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी राम नरेश वर्मा ने बताया कि दुर्घटना मे घायल युवक की मौत हो गई है स्कार्पियो को कब्जे मे ले लिया गया है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी । वही चर्चा है दुर्घटना के बाद दर्जनो बाइक व कार को पेट्रोल न होने का बहाना करके वापस कर दिया गया है।
वही परिजनो व ग्रामीणो ने स्थानीय पुलिस प्रशासन व एनएचआई कर्मचारियो पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहा पर दर्जनो लोग बिना समय काल के ग्रास मे समा चुके है तब भी यह अवैध कट बंद नही हो सका। साथ ही बताया जाता है कि पेट्रोल पंप मालिक सत्ता पक्ष के करीबी है जिससे कोई हाथ डालना उचित नही समझता है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ