सुनील उपाध्याय
बस्तीः ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती इकाई की ओर से सोमवार को सावित्री विद्या विहार राजाजीपुरम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती के हर्रैया तहसील संरक्षक राम अजोर पांडेय के निधन पर शोक सभा व्यक्त करते हुए दो मिनट का रखा गया।
अध्यक्षता करते हुए संगठन जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के जीवन संघर्ष और संगठन के विस्तार सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए संगठन निरंतर प्रयत्नशील है। बाबू बालेश्वर लाल के बताएं मार्गों पर चलना ही उनके प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हरैया तहसील इकाई के संरक्षक श्री राम अजोर पांडे के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला इकाई ने अपना के एक अभिभावक खो दिया।
उनके जाने से संगठन में जो स्थान रिक्त हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता है श्री पांडे पत्रकार हित और संगठन को मजबूत करने के लिए हमेशा प्रशील रहे। राजेश सिंह, कुलदीप सिंह, अनिल पांडेय, चंद्रेश दुबे, मु. इद्रीश सिद्दीकी, जनार्दन पांडेय, गरुड़ध्वज पांडेय आदि ने संबोधित किया। संचालन पंकज त्रिपाठी ने किया। सुरेंद्र नाथ द्विवेदी, बृज किशोर यादव, महेंद्र उपाध्याय, संतोष कुमार पांडेय ’सोनू’, अनिल कुमार श्रीवास्तव, विंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव, हरिशंकर पांडेय, विवेक कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ