विपिन सिंह
झाँसी: बिजौली क्षेत्र में यादव बस नियमों को ताक पर रख कानून की धज्जियां उडा रहे हैं और जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं।
झाँसी बिजौली बबीना ललितपुर आदि मार्गों में अनेक दर्जन से अधिक बस बिजौली व बबीना थाना के सामने से प्रतिदिन सवारियों को मानक से अधिक बैठा कर निकलते हैं, लेकिन पुलिस चैकियों में तैनात पुलिस कर्मी उन्हे रोकना मुनासिब नहीं समझते।
यही नहीं बिजौली चौकी से जान जोखिम में डालकर यात्रा करने वाले यात्रियों से वाहन चालक मोटी रकम भी वसूल करते हैं। इन डग्गामार वाहनो के लिए विभाग द्वारा बनाऐ गए नियम कानून भी कोई मायने नहीं रखते।
झाँसी से बबीना, व ललितपुर के बीच सरपट दौड़ाने वाले 20 फीसदी चालकों के पास वाहन चलाने का लाइसेंस भी नहीं है । लेकिन विभागीय अधिकारी और न स्थानीय पुलिस प्रशासन उक्त वाहन चालकों से अंजान हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ