अनिता गुलेरिया
दिल्ली :- नजफगढ़ गोपाल नगर में एक घर में साधुवेश में पूजा करने पहुंचे तीन लुटेरों ने डेयरी मालिक से ₹ग्यारह लाख लूट लिए । द्वारका एडिशनल डीसीपी आर पी मीणा ने मीडिया समक्ष बताया,पीड़ित युवक पवन जो मूल रूप से रोहतक का रहने वाला है,अपने परिवार सहित नजफगढ़ के गोपाल नगर में दूध की डेयरी चलाता है कुछ दिनों से उसके काम में घाटा होने के कारण उसके भांजे प्रवीन ने उसे संत चांद से पूजा पाठ करवाने के लिए कहा, दो दिन बाद उसके घर पर तीन साधु-भेषधारी युवक पूजा करने आ गए,जैसे ही उन्होंने पूजा पाठ शुरू किया, तभी पवन के बड़े भाई की लड़की की शादी के लिए एक युवक ने पवन को ₹पांच लाख दिए ।
जिसे लेकर पवन अपने कमरे में रखे बैग जिसमें पहले से पढ़े छह लाख पडे थे उसके अंदर रख दिया । तभी साधुओं ने उसे पूजा मुहूर्त का समय निकल जाने की बात कहते हुए, पवन को घर के सारे पैसों को चौराहे पर ले जाकर उनकी पूजा करने के लिए कहा,तभी पवन बैग में रखे सभी पैसों सहित उनके साथ गाड़ी में बैठ गया । आगे चौराहे पर जाकर साधु-वेशधारी बदमाशों ने पिस्तौल दिखाते हुए उससे बैग छीनते हुए उसे गाड़ी से बाहर धकेल दिया । पवन के शोर मचाने पर उसके परिचितों ने बाइक द्वारा पीछा किया काफी दूर आने पर दिचाँऊ-नाले के पास बदमाशों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई । लोगों ने गाड़ी से गाड़ी चालक को दबोच लिया, अन्य लूटेरे पैसों का बैग लेकर खेतों की तरफ भाग गए ।
![]() |
डीसीपी आरपी मीना |
मौके पर पहुची पुलिस ने दो-तीन घंटे तलाश कर उन खेतों के अंदर छुपे याकूब नाम के बदमाश को दबोच लिया | जिसके पास से पुलिस ने 5,51000 रूपए बरामद करते हुए देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस सहित दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया । पकड़े गए तीनों आरोपियों में से गाड़ी चालक कृष्ण उम्र 38 साल निवासी सोनीपत और याकूब उम्र37 वर्ष निवासी दौलताबाद महाराष्ट्र और तीसरा आरोपी वाजिद उम्र 27 साल उत्तर प्रदेश के मोहम्मदनगर का रहने वाला है
डीसीपी आरपी मीना अनुसार फरार चल रहे संत चाँद के जल्दी पकड़े जाने के आसार हैं | थाना बाबा हरिदास नगर पुलिस ने 225/19 मामला दर्ज करते हुए 392 ,397, 34, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है इस घटना से पहले बदमाशों ने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है । इस तरह पुलिस ने इन बदमाशों को दबोचते हुए जेल की सलाखों के अंदर पहुंचा दिया है । द्वारका डीसीपी मीणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा,आस्था के नाम पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के चलते हमें सबक लेते हुए सतर्क रहने की अत्यंत आवश्यकता है । अपनी सुरक्षा अपने हाथों ही सभंव है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ