ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त सीसीटीएनएस कर्मियों की गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें एएसपी ने अपराधों की रोकथाम के लिए थानों के सीसीटीएनएस पोर्टल पर की जाने वाली अक्षांश देशांतर की फीडिंग कम होने पर नाराजगी जताई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने यूपी कॉप मोबाइल एप से प्राप्त शिकायत/ चरित्र प्रमाण पत्र/ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि आवेदनों का निस्तारण समय सीमा के अंदर करने के लिए निर्देशित किया। अपराधों की रोकथाम एवं उनके अनावरण के दृष्टिकोण से बीट पुलिसिंग एप को सभी उप निरीक्षकों व बीट आरक्षियों के मोबाइल में इंस्टॉल कराने के लिए भी निर्देशित किया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार के अतिरिक्त प्रभारी सीसीटीएनएस राजदीप कुमार यादव एवं जनपद के सभी थानों के कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ