पति व सास-ससुर के विरूद्ध मायके वालों ने दर्ज कराया था केस
सुरेश कुमार तिवारी
मोतीगंज, गोण्डा। ससुराली जनों द्वारा दहेज की मांग से प्रताड़ित नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के मुख्य आरोपी पति को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन अन्य दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने से पुलिस कतरा रही है। इस घटना को 23 दिन बीत गये लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है और हत्या के आरोपी सास व ससुर खुलेआम घूम रहे हैं। इस सम्बंध में मृतका के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
बताते चलें कि मोतीगंज थाने की कहोबा चौकी क्षेत्र के काजीदेवर गांव के मजरा चैनवापुर निवासी प्रमोद तिवारी की पत्नी पूजा तिवारी ने 5 मई की रात को छत के कुंडे से संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मृतका के पिता प्रताप नारायण शुक्ल निवासी ग्राम महेशभारी बढ़ई पुरवा थाना धानेपुर ने मोतीगंज थाने में पति प्रमोद तिवारी के साथ ही ससुर व सास के विरूद्ध दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
मृतका के पिता ने बताया कि गौना करीब छह माह पहले आया था। आरोप है कि तभी से उसे पति तथा सास व ससुर द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। पांच मई को उसकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश ससुराल में पाई गई। मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री को दहेज लोभियों ने मारकर फांसी से लटका दिया, जिससे यह प्रतीत हो कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इस घटना के संबंध में पति के अलावा सास व ससुर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, लेकिन अन्य आरोपियों पर इलाकाई पुलिस तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर मेहरबान हैं, जिससे 23 दिन बाद भी सास और ससुर की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इस सम्बंध में मृतका के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कराने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ