ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। यह कार्य अपने आपमें अनुकरणीय है। एक पर्यावरण प्रेमी ने अपने बेटे के जन्मदिन पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है और लोगों से भी पेेेेड़ लगाने की अपील की है।
जी हां, सुनील आनन्द ने अपने पुत्र सिद्धार्थ आनन्द के 9 वर्ष पूरे होने पर 9 पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया है। परिवार के गुंजन, अमन, रमेश आनन्द, प्रिया, गौरव, ऋषि, बबिता, सुधा ने पेड़ों को गोद लेने के साथ ही उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया।
बताते चलें कि सुनील आनन्द को पर्यावरण के लिए अन्तर्राष्ट्रीय गांंधी पर्यावरण योद्धा सम्मान से नेपाल में सम्मानित किया जा चुका है। श्री आनंद ने बताया कि उन्हें पर्यावरण के क्षेत्र में अपने बड़े भाई गया प्रसाद आनन्द से प्रेरणा मिली है। किसी का जन्मदिन हो या विवाह, पेड़ भेंट कर एक पहल पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, एक पेड़ सौ पुत्र बराबर है। उन्होंने बताया कि पीपल, नीम, तुलसी के पौधे हमें हमेशा ऑक्सीजन देते हैं। इन्हें अधिक से अधिक लगाना चाहिए। बढ़ते तापमान, प्रदूषण से बचने के लिए ऐसे ही शुभ अवसर पर पेड़ जरूर लगायें। सुनील आनन्द आने वाले पर्यावरण दिवस पर भी अपने विद्यालय व गांंव में लोगों के साथ वृक्षारोपण करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ