आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोती नगर दक्षिण के निवासी प्रवीन कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र देते हुए प्रवीन कुमार श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि वह अपने घर का निर्माण करा रहे थे तभी दिन मैं 12:00 बजे दिनांक 24 मार्च 2019 को कृष्ण देव, शेरू और उनके साथी दुर्गेश तिवारी, आलोक गुप्ता, श्याम बिहारी, रमेशचंद जायसवाल घर पर आए और उनके पिता को गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दिया और यह भी कहा कि यदि काम नहीं बंद करवाए तो जान से मार देंगे तथा तमाम प्रकार की धमकियां देते हुए शब्दों का प्रयोग किया गया। उन्होंने यह भी लिखा है कि इन सभी बातों को सुनकर उनके पिता बैजनाथ प्रसाद श्रीवास्तव की तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्हें हाई अटैक आया इसकी सूचना 108 एंबुलेंस बुलाया गया और उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। शिकायती पत्र को प्रार्थी ने एसपी देते हुए गुहार लगाई कि हमारे जान माल की सुरक्षा किया जाए और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ