बनारसी चौधरी
संतकबीरनगर। हर वर्ष की भांति सिराजुद्दीन के द्वारा इस वर्ष भी इफ्तार पार्टी रखी गयी जिसमे दर्जनों रोजेदारों ने अपने रोजा इफ्तार को पूरा किया। बताते चले कि बेलहरकलां विकास क्षेत्र के लोहरौली में सिराजुद्दीन के घर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक इफ्तार पार्टी रखी गयी।
रमजान के पवित्र मौके पर सिराजुद्दीन ने कहा कि नबी-ए-करीम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया अल्लाह का इरशाद है कि रोज़ा खास मेरे लिये है और इसका बदला मैं खुद दूंगा। रोजे़दार के गुनाह धुल जाते है। रोज़ा दोजख की आग से बचने की ढ़ाल है। नबी-ए-करीम ने फरमाया कि रोज़ेदार का खाना पीना हत्ता कि सोया रहना भी इबादत है और सांस लेना तस्बीह है। हर रोज़ादार की दुआ कुबूल होती है। इफ़्तार मे अहले वतन में अमन चैन के लिए भी दुआ की गयी।
इस मौके पर अफजल हुसैन,अहमद हुसैन,बेलहर ब्लॉक के इण्डियन जर्नलिस्ट के ब्लॉक अध्यक्ष तरीकत हुसैन सिद्दीकी, अल कबीर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अब्दुल सलाम,सद्दाम हुसैन,जावेद अली,मोहब्बत हुसैन,इस्तियाक हुसैन,अंसार अली,जमशेद हुसैन,आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ