गुफरान अहमद
छपिया, गोण्डा। मई माह की प्रचंड गर्मी में बिजली विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती से विद्युत उपभोगता खासे परेशान हैं।
मसकनवा विद्युत उपकेंद्र के छपिया फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों के ग्रामीण विद्युत उपभोक्ता इन दिनों बिजली विभाग द्वारा की जा आघोषित बिजली कटौती से बहुत परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे अधिक बच्चे और बुजुर्ग तथा रमजान के महीने में रोज़ेदार परेशान हैं। इस समय गर्मी पूरे सबाब पर है। ऊपर से बिजली की अंधाधुंध कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली की आँख मिचौली का खेल निरंतर जारी है। कब बिजली आती है और कब चली जाती है इसका सही समय नहीं है। थोड़ी सी हवा चलने के बाद भी बिजली यहाँ सप्ताह भर गुल हो जाती है। ऐसे में लोगों का जीना मुहाल हो जाता है।
बताया जाता है कि छपिया फीडर क्षेत्र में लगे बिजली के तार व खंभे अत्यन्त जर्जर हो गए हैं। थोड़ी सी हवा चलने के बाद कई जगह तार टूट कर गिर जाते हैं। इस समय मई का आखिरी सप्ताह चल रहा है। लोगों को न घर में सुकून है और न घर के बाहर। वहीं रमजान महीने में आघोषित बिजली कटौती से रोज़ेदार काफी नाराज हैं। दो दिन के अंदर बिजली न सही होने पर मोहम्मद हसन प्रधान, मो. इस्माइल, मो. शाबान, मो. शहबाज, सैफ सिद्दीक़ी आदि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धरने की चेतानवी दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ