बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर।बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसहरा के पुरवा ललही केवटहीयॉ में बीती रात पुलुर पुत्र कन्डोले के लड़की की शादी 26 मई 2019 को होनी थी। मेहदावल थाना क्षेत्र के गगनई से शादी हेतू बारात आयी थी।
जिस बाबत लड़की के पिता बरातियो व घरातियो के लिए खाना बनवा रहे थे कि तभी खाना बनाते समय एकाएक गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई। इस आग से दिनेश कुमार पुत्र श्रीराम, चन्दभान पुत्र भोला एवं अजय पुत्र सीताराम झुलस गये। ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेंस के माध्यम से तीनों को सीएचसी मेहदावल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसबाबत परिजनों का कहना है कि अजय की हालत गम्भीर है।
जिसमे बेटी की शादी का अरमान अधूरा रह गया। पिता का कहना है कि अपनी बेटी अकेली देवी के लिए लगभग लाखों रूपये का कपड़ा व जेवरत बरतन ले कर आये थे।
इस आग में सब सामान जल कर राख हो गया है। यही नहीं घर पर जो रिश्तेदार आये थे उनका भी सामान जल गया है। इधर मेहदावल थाना क्षेत्र के गगनई बाबू निवासी हरि पुत्र धर्मेंद्र अपने बेटे को बारात लेकर बड़ी ही धूम धाम से आये थे। उनका भी सपना अधूरा रह गया। मीडिया के पहुँचने तक प्रशासन के कोई भी अधिकारी नहीं पहुँचे था। इस बाबत नायब तहसीलदार से वाचस्पति सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में है। इस आगजनी के बाबत लेखपाल को अवगत करा दिया गया है और शीघ्र ही मौके पर पहुंचेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ