अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो । पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने शहर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई पर हुई फायरिंग का खुलासा कर दिया। घटना मे शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पत्रकारो से बातचीत के दौरान श्री कुमार ने बताया कि 11 मई को रात लगभग 8:00 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने मद्रास हैंडलूम के मालिक गोपीचंद मोटवानी पर फायरिंग की थी। जिसका मुकदमा कोतवाली नगर मे अपराध संख्या 371/19 धारा 307 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज किया गया था।और दौरान विवेचना साक्ष्य के आधार पर धारा 386/ 34 की वृद्धि भी की गई थी तभी से जुटी पुलिस ने
मुखबिर की सूचना पर आचार्य नरेंद्र रेलवे स्टेशन के पास पीछे आकाश चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
जब दूसरा भागने मे सफल रहा पकड़े गये अभियुक्त के पास से डी एल 55 एसी 4033 पैशन प्रो बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आकाश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि हमको वर्ष 2015 में इनायतनगर पुलिस ने बलात्कार के मामले में जेल भेजा था। जहा पर हमारी मुलाकात आदित्य कुमार से हुई जो अपराधी प्रवृत्ति का था जेल से छूटने के बाद 10 तारीख को कचहरी के बाहर मिला और कहा कि तुमको एक काम करना है जिस पर 35 लाख रुपए मिलेंगे जिसमें 5 लाख तुमको देगे। दोनों 11 तारीख को बाइक पर सवार होकर पीछा करते-करते हॉस्पिटल के पास पहुंचे आदित्य तमंचे से फायर कर दिया।उसके बाद हम लोग भाग गए। 24 मई को हम दोनों फैजाबाद आई और जिन लोगों के कहने पर आदित्य ने फायर किया था उन लोगों से मिले और तयशुदा 35 लाख रुपए की मांग की।
जिस पर उक्त लोगो ने 2 दिन के अंदर पैसा देने की बात कही हम उसी पैसे के इंतजार में आचार नरेंद्र स्टेशन के पीछे खड़ा था।मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने वाले चौकी प्रभारी सिविल लाइन संजीव प्रकाश सिंह नवीन मंडी चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह दो काली चौकी प्रभारी विजयंत मिश्रा उपनिरीक्षक रणविजय सिंह व कांस्टेबल जितेंद्र बहादुर सरोज शामिल रहे श्री कुमार ने बताया कि घटना का एक अभियुक्त आदित्य कुमार पुत्र आकाश लाल निवासी कंधारी बाजार थाना कोतवाली नगर अयोध्या अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ