अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो । लंबे समय से आसमान से बरस रही आग से अभी राहत की उम्मीद नहीं है। मगलवार को सुबह से ही निकली तेज धूप व गर्म हवा के थपेड़ों से दिन का पारा और बढ़ गया तो हर कोई बेहाल दिखा। मौसम विभाग ने अभी तेज धूप व गर्मी से राहत नहीं मिलने के संकेत दिए हैं। सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों ने सोमवार को लोगों को खूब छकाया। तेज धूप से लोग बेहाल दिखे। गर्मी का कहर सुबह से शुरू होने से लोगों ने घर से निकलने का साहस नहीं किया। दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जरूरी काम होने पर लोग मुंह गमछे से ढंककर ही बाहर निकले। जगह-जगह लोग पेड़ की छांव तलाशते दिखे। वहीं बेल, गन्ने के रस, लस्सी, ककड़ी-खीरा आदि की दुकानों पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
सोमवार को तापमान में और इजाफा हुआ और दिन का तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। वहीं, रात के तापमान में कुछ कमी आई और 24.5 डिग्री रहा। 5.9 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली गर्म हवा ने राह चलना दुश्वार कर दिया। नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि आगामी 24 घंटे में तेज धूप व गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं नजर आ रही है। आसमान साफ रहने के साथ ही गर्म हवा चल रही है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ