अखिलेश्वर तिवारी
तालाबों में पानी समाप्त मवेशियों के लिए उत्पन्न हुआ जल संकट
भीषण गर्मी के बावजूद तालाबों में पानी भराने का कार्य अभी तक नहीं हुआ शुरू
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में पिछले लगभग 3 सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही है । पारा तिरालिस डिग्री को पार कर चुका है और चारों तरफ गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है । इंसानों के साथ साथ पशु पक्षियों को भी गर्मी के कारण भीषण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । जिले लगातार बढ़ रही गर्मी से जिले के अधिकांश तालाब सूख चुके हैं ।
दूर दूर तक पानी नजर नहीं आ रहा है । ऐसे में उन जानवरों तथा पशु पक्षियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है । जंगली जीओं तथा लावारिस जानवरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । पालतू पशुओं को तो लोग अपने घरों पर पानी पिला देते हैं परंतु लावारिस पशु तथा जंगली जानवरों को पानी नहीं मिल पा रहा है । प्रशासन ने भी अभी तक तालाबों में पानी भरने की कवायद शुरू नहीं की है जबकि मई माह के शुरू में ही पानी भरने का कार्य शुरू हो जाना चाहिए ।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष गर्मी शुरू होने से पहले ही से ही बरसात ना होने के कारण तालाबों पोखरो तथा अन्य नालों में पानी समाप्त हो चुका है । जनपद बलरामपुर का अधिकांश तराई क्षेत्र पहाड़ी नालों पर निर्भर है और पहाड़ी नालों में कहीं भी पानी नहीं दिखाई दे रहा है ।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए तालाबों तथा पोखरों में भी कहीं पानी नहीं है । पुराने तालाबों में भी पानी दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है । शासन द्वारा बरसात ना होने की दशा में अप्रैल के अंतिम सप्ताह से तालाबों में पानी भरने का कार्य शुरू कराया जाता रहा है जो इस वर्ष अभी तक शुरू नहीं किया गया है ।
मई माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है बरसात अभी तक हुआ नहीं है और शासन ने भी तालाबों में पानी भराने की कोई कवायद अभी तक शुरू नहीं की है । ऐसे में लावारिस जीव-जंतुओं व जंगली क्षेत्र के जानवरों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है । लाइव टुडे की रियल्टी चेक में जो गंभीर जल संकट की समस्या उभर कर सामने आई है उसका निदान यदि शीघ्र न किया गया तो पानी के कारण पशुओं की मौत भी होना शुरू हो सकती है । स्थानीय निवासियों तथा किसानों से बात की गई तो सभी ने शीघ्र तालाबों में पानी भरने की मांग प्रशासन से की है ।
गर्मी इतना भीषण पड़ रही है की सुबह 9 बजे से ही लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं । सडकों पर सन्नाटा पसर जा रहा है । मजबूरी बस जो लोग बाहर निकलते भी हैं वह अपना पूरा मुंह और सर ढक कर ही निकल रहे हैं । इस पूरे मामले पर लाइव टुडे से बात करते हुए अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने कहा की तालाबों में पानी भरने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं और उसकी मॉनिटरिंग के लिए ग्राम पंचायत अधिकारियों तथा लेखपालों को निर्देशित किया जा रहा है ।
शीघ्र ही तालाबों में पानी भरने का कार्य शुरू हो जाएगा । उन्होंने यह भी माना कि चुनाव के कारण इस वर्ष तालाबों में पानी भरने की कार्य में विलंब हुआ है परंतु शीघ्र ही तालाब में पानी भरा दिया जाएगा । अब यह देखने वाली बात होगी कि प्रशासन कब तालाबों में में पानी भर आना शुरू कर रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ