अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो ।लोकसभा चुनाव के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन मे शौचालय को पहली प्राथमिकता दी। पर इसको ब्लाक कर्मचारी ग्राम प्रधान ही पलीता लगा रहे है लाभार्थी को चेक न देकर खुद ही शौचालय बनवा रहे है।
भारत सरकार द्वारा चलाई अति महत्वाकांक्षी योजना शौचालय को मात्र कागजों में ही पूरा किया जा रहा है जैसा कि ग्रामीणों में देखा जा सकता है स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय को ओडीएफ हुए 1 माह भी नहीं हुआ। अधिकांश शौचालय की हालत बदतर है ग्रामीण बताते हैं कि यहां पर लाभार्थियों को मिलने वाला चेक चंद्र का माही के चक्कर में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा लाभार्थी को न देकर खुद ही शौचालय बनवा रहे है। प्रधानो के द्वारा शौचालय को ठेका दे कर के बनवा दिया गया है
आलम यह है कि पूर्व जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक ने जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया जबकि शौचालय मे न सीट और दरवाजे हैं ऐसे मे शौचालय मे शौच करना तो दूर कोई जाना भी पसंद नहीं कर रहा हैं ताजा मामला रुदौली ब्लाक क्षेत्र के दरियापुर गांव का है जहां पर रणविजय,मनोज कुमार पुत्रगण अभयराज सहित दर्जनों लोगों का शौचालय की हालत बदतर बनी हुई है उक्त लोगों ने बताया कि हम लोगो को चेक न देकर ग्राम प्रधान बिंद्रा के द्वारा शौचालय निर्माण करवाया गया था जो अपूर्ण है किसी शौचालय का गड्ढा नही तो किसी में दरवाजे नहीं है किसी में अगर दरवाजे भी हैं तो वहां पर तो है ही नहीं बैठी है
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना जन जन तक कैसे पहुंचेगी जब ग्राम प्रधान व ब्लाक कर्मी ही नही चाहते है। ब्लॉक में 97 ग्राम सभा हैं कमोबेश यही हालात सभी ग्राम सभाओं की है यहां पर शौचालयो को केवल कागजों में बन गए हैं लेकिन किसी में शौच जाने की व्यवस्था नही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपनो पर ब्लॉक कर्मी ही पानी फेर रहे हैं सूत्रों की मानें तो ब्लाक के अख्तियारपुर शाहबाजपुर फगोली जुनेदपुर बहोरिकपुर सीवन गेरौंडा सहित गांव में बने शौचालयों की यही हालात है इस संबंध में डीसी मनरेगा प्रभारी वीडियो रुदौली नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी बात की तब उन्होंने कहा कि शौचालय पूर्ण है और जर्जर शौचालय की फोटो दिखाई गई तो वीडियो ने कहा कि आप लिखित शिकायती पत्र दो तभी हम जांच करेंगे ऐसे में यह कहना गुरेज नही है कि ब्लॉक स्तर के कर्मचारी भी इस शौचालय घोटाले में लिप्त नजर आ रहे है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ