संवाददाता
इटियाथोक, गोंडा। बीती रात थाना क्षेत्र के एक गांव में दरवाजे का ताला तोड़कर चोर नकदी व हजारों रुपए कीमत के जेवर समेत कपड़ा व बर्तन चुरा ले गए।
घटना खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिंदू नगर बाकी के अहिरन पुरवा की है। यहां बीती रात सीताराम यादव के यहां घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए जहां रखी नकद 20 हजार रुपए के साथ ही सोने व चांदी के जेवरात, कपड़ा व बर्तन चुरा ले गए। गृह स्वामी सीताराम अन्य परिजनों के साथ घर के बाहर सो रहे थे। चोरी होने की जानकारी लोगों को मंगलवार सुबह हुई। चोरी की तहरीर गृहस्वामी ने स्थानीय थाने में दी है, जिसमें लाखों रुपए के नुकसान की बात कही गयी है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। मौके पर जांच के लिए उपनिरीक्षक को भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ