अखिलेश्वर तिवारी
चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ 03 शातिर अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
बलरामपुर ।। जिले के कोतवाली देहात पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब चोरी के तीन मोटर साइकिलों के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया । गत दिनों हुई कई चोरी की वारदातें हुई हैं जिनमें मोटरसाइकिल चोरी गई हैं । चोरी का खुलासा करने के लिए देहात पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी ।
पुलिस ऑफिस से मिली सूचना के अनुसार प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात संतोष कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ 30 मई की रात वांछित वारंटी की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे । भ्रमण के दौरान ही मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिलें हैं ग्राम रामसेवक पुरवा के एक बगीचे में खड़े हैं तथा कहीं निकलने की फिराक मे है । सभी शातिर चोर हैं और मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने का काम करते हैं ।
सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात अपने सहयोगियों के साथ मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे । गाड़ी बगल मे खड़ी कर बागिचे की तरफ पहुचने पर पुलिस वालों को देख तीनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे , जिसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर लड़खड़ा कर गिर गया । पुलिस कर्मियों की मदद से मौके पर ही सागौन के बगीचे में तीनों व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया गया । गिरफ्तार चोरों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम अमर चन्द पुत्र रामपत, रामनिवास पुत्र रामचन्द तथा गोरेलाल पुत्र नानमून बताया ।
कड़ाई से पूछताछ व वाहनों के कागजात मांगने पर प्रस्तुत नहीं कर सके तथा स्वीकार किया कि यह तीनों मोटरसाइकिले चोरी की है जिसे लोग अलग-अलग स्थानों से चुराया गया है । वाहनों पर पड़े नंबर के बारे में पूछने पर तीनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यह नंबर फर्जी है और आज इन वाहनों को बेचने के लिए ले जा रहे थे । कोतवाली देहात पुलिस ने गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 41/411/414/420 आई0पी0सी0 के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे कोतवालीीीी देहात के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह उपनिरीक्षक सुरेश सिंह मुख्य आरक्षी रिपुसूदन शुक्ला धर्मपाल उपेंद्र यादव विंध्याचल मिश्रा तथा आरक्षी राहुल मिश्रा व लालचंद यादव शामिल हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ