Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से अता की अलविदा की नमाज



अखिलेश्वर तिवारी 
अलविदा नमाज के दौरान पुलिस ने मस्जिदों के बाहर किए थे कड़े बंदोबस्त
बलरामपुर ।।  जनपद मुख्यालय सहित तीनों तहसील मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों तथा सभी छोटे-बड़े कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अता की गई । अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे ।

 पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने सुरक्षा की कमान स्वयं संभाल रखी थी । तीनों तहसीलों के पुलिस उपाधीक्षक के अलावा अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला व तीनों तहसीलों के उप जिला अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में बराबर मानिटरिंग करते रहे । जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों के संपर्क में रहे ।

अलविदा की नमाज जिला मुख्यालय के अलावा तहसील मुख्यालय उतरौला, तुलसीपुर सहित पचपेड़वा, गैसड़ी, शिवपुरा, ललिया, मथुरा बाजार, गौरा चौराहा, श्रीदत्तगंज, रेहरा बाजार व सादुल्लाह नगर कस्बा के मस्जिदों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों में भी अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अता की गई । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य कथा जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने सभी को अलविदा की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे