अखिलेश्वर तिवारी
अलविदा नमाज के दौरान पुलिस ने मस्जिदों के बाहर किए थे कड़े बंदोबस्त
बलरामपुर ।। जनपद मुख्यालय सहित तीनों तहसील मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों तथा सभी छोटे-बड़े कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अता की गई । अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे ।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने सुरक्षा की कमान स्वयं संभाल रखी थी । तीनों तहसीलों के पुलिस उपाधीक्षक के अलावा अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला व तीनों तहसीलों के उप जिला अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में बराबर मानिटरिंग करते रहे । जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों के संपर्क में रहे ।
अलविदा की नमाज जिला मुख्यालय के अलावा तहसील मुख्यालय उतरौला, तुलसीपुर सहित पचपेड़वा, गैसड़ी, शिवपुरा, ललिया, मथुरा बाजार, गौरा चौराहा, श्रीदत्तगंज, रेहरा बाजार व सादुल्लाह नगर कस्बा के मस्जिदों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों में भी अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अता की गई । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य कथा जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने सभी को अलविदा की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ