Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बुराइयों से दूर और अच्छाइयों के करीब लाता है माहे रमजान : डायमंड




ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। रमजान रहमतों और बरकतों का महीना है। इस पाक महीने में रोजेेेदारोंभाइफ्तार कराना शवाब का काम है। यह बात गोण्डा लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवा नेता क़ुतुबुद्दीन खान डायमंड ने रोजा इफ्तार के दौरान कही।

    डायमंड द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी आयोजन के क्रम में आज रेतवागाड़ा स्थित हजरत बाबा खामोश शाह की मज़ार पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। उन्होंने रोजेदारों से कहा कि गरीबों की मदद करने से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
इसलिए गरीबों, मजलूमों, यतीमों और बेसहारों की हर तरह से मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माहे रमजान हमें बुराइयों से दूर ले जाने के साथ ही अच्छाइयों के करीब लाता है। लोगों को रोजेदारों को इफ्तार कराना चाहिए।

      रोजा इफ्तार पार्टी में बाबागंज बाजार, रेतवागाड़ा, पश्चिम पुरवा, खलिया, राजापुर, चिड़ियापुर, गहवारजोत सहित विभिन्न गांवों एवं आसपास से काफी मात्रा में लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आपसी भाईचारा के साथ ही मुल्क की बेहतरी, तरक्की और अमनो इत्तिहाद के लिए दुआएं मांगी गयीं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे