आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक प्रत्येक थाने पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि थाना समाधान दिवस के लिए राजस्व एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों का रोस्टर जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 1 जून से 21 सितम्बर के त्रयमास में आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस में खलीलाबाद कोतवाली के लिए एस0डी0एम0 खलीलाबाद, थाना दुधारा के लिए नायब तहसीलदार खलीलाबाद, बखिरा के लिए तहसीलदार खलीलाबाद, थाना मेंहदावल के लिए एस0डी0एम0 मेंहदावल, थाना धर्मसिंहवा के लिए तहसीलदार मेंहदावल, थाना धनघटा के लिए एस0डी0एम0 धनघटा तथा थाना महुली के लिए तहसीलदार धनघटा को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना समाधान दिवस में उपस्थित होने के लिए थाना कोतवाली खलीलाबाद में क्रमशः अधिशाषी अधिकारी खलीलाबाद, तथा अधिशाषी अधिकारी मगहर, थाना मेंहदावल के लिए अधिशाषी अधिकारी मेंहदावल तथा थाना महुली के लिए अधिशाषी अधिकारी हरिहरपुर, को नामित किया गया है जो वहां पर प्राप्त नगर क्षेत्र सम्बधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेगें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ