Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दरोगा का रेट फिक्स, पत्रकार के सिफारिश पर दो हजार,एएसपी के सिफारिश पर दो सौ रुपये



गोण्डा :बाइक को चौकी में खड़ा कर वसूली का नया फंडा, पत्रकार की बाइक छोड़ने के लिये पांच हजार, वरिष्ठ पत्रकार के सिफारिश करने पर रियायत में दो हजार,अपर पुलिसअधीक्षक के सिफारिश करने पर दो सौ रुपये देना ही पड़ेगा।
यह वाक्या कही और का नही मोतीगंज थाने के कहोबा पुलिस चौकी का है। चौकी द्वारा गलत कार्य के लिये रेट फिक्स कर दिया है।क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के प्रति भट्ठी से ढाई सौ से पाँच सौ रुपये,पेड़ काटने के लिये प्रति पेड़ एक हजार रुपये रेट निर्धारित है। इस बात का खुलासा कुछ ऐसे हुआ ।मुख्यालय के एक पत्रकार का भाई प्रेस लिखे बाइक को लेकर मोतीगंज क्षेत्र किसी कार्य के लिये गया था।बाइक खड़ा कर थोड़ी दूरी पर बात कर रहा था।तभी कहोबा चौकी इंचार्ज एस एन राय की निगाह प्रेस लिखे वाहन पर पड़ा ,गाड़ी के पास आकर पूछा गाड़ी किसकी है ।पत्रकार के भाई ने कहा मेरी है तो राय ने पूछा,आप पत्रकार है। भाई ने कहा मैं नही, भाई है  फिर बाइक की चाभी निकाल लिया, कहा गाड़ी कर दो। जिसकी जानकारी जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार को दी ,जिस पर पत्रकार ने एस एन राय से आग्रह कर कहा ,पत्रकार का भाई है तो राय ने कहा भेज दीजिये छोड़ देता हूँ ।और बाइक लेने युवक का भाई गया तो राय ने कहा की भाई और एक और पत्रकार का फोन आया था इसलिये दो हजार दे दीजिये। पैसे मांगने की जानकारी होने पर जब वरिष्ठ पत्रकार ने चौकी इंचार्ज को फोन किया, तो वो फोन उठाये नही, इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक को पूरी घटना बताया गया ।जिसपर पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज को फोन किया तो यह रेट दो सौ हो गया।फिर हाल अपर पुलिस अधीक्षक के फोन करने पर दो सौ रुपये का चालान कटाना ही पड़ा।
जिससे इस पुलिस चौकी के रेट का अंदाजा लगाया जा सकता है की सामान्य व्यक्ति के बाइक वाले को कितना देना पडता होगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे