मारपीट में तीन महिलाओं समेत 23 लोग घायल, कई घर जलकर राख
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के माधवपुर अहिरनपुरवा गांव में शुक्रवार को मामूली बात को लेकर महाभारत हो गया। दो गांवों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें कई लोगों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया। इस संघर्ष में तीन महिलाओं समेत दोनों पक्षों के 23 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। घायलों का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
![]() |
घायल |
जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव के रहने वाले श्रवण कुमार के मुताबिक उसके घर के दो बच्चे शुक्रवार को अहिरनपुरवा के रहने वाले जसवंत की दुकान से कुछ सामान खरीदने गए थे। वहां पर बच्चों के हाथ से एक डिब्बा गिर गया। इससे नाराज होकर दुकानदार जसवंत ने बच्चों को पीट दिया। श्रवण कुमार का कहना है कि जब बच्चों ने दुकानदार जसवंत द्वारा पिटाई किए जाने की बात बताई तो वह उलाहना लेकर जसवंत की दुकान पर चला गया। श्रवण कुमार का आरोप है कि दुकानदार जसवंत ने अपने कई साथियों के संग मिलकर उसे घेर लिया और जमकर पीटा, जिससे श्रवण कुमार के सिर में गंभीर चोट लग गई। श्रवण ने शोर मचाया तो दोनों गांवों के कई लोग मौके पर जुट गए। देखते ही देखते मामूली सी घटना बड़े संघर्ष में तब्दील हो गई और दोनों पक्षों में जमकर खूनी खेल शुरू हो गया। बताया जाता है कि इसी बीच किसी ने जसवंत के मड़हे में आग लगा दी। इस आग की चपेट में आकर कई लोगों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के श्रवण कुमार, राकेश दूबे, अमरनाथ, प्रमोद कुमार, सत्य दूबे, बच्चा लाल शुक्ल, पुददीलाल, रमेश, लच्छू, अरुन, भुल्लन, अमित व दिलीप घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के अनोखी, रामसखर, सोनू, रामसहाय, रामअशीष, रामनयन, कन्हैया लाल, प्रमिला, राजकुमारी व सुगरा घायल हो गईं।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। इसमें जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
बसपा नेता मसूद खां |
बसपा नेता मसूद खां ने दबंगों के विरूद्ध की कार्रवाई की मांग
बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके बसपा नेता मसूद आलम खान ने यादवों को मारने पीटने तथा उनके घरों में आग लगा देने की घटना को दुस्साहसिक, शर्मनाक और कायरतापूर्ण बताते हुए घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि योगी राज में अल्पसंख्यकों के साथ ही दलितों और यादवों पर भी जुल्म ढाया जा रहा। यह घोर निंदनीय है। उन्होंने आगजनी तथा मारपीट की घटना की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ