Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आंधी के झोके ने बरपाया कहर , घायल



बनारसी चौधरी 
 बेलहर,संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र के पिपरा प्रथम पुलिस चौकी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कैथवलिया मे एक गरीब परिवार पर कुदरत ने अपना कहर ढहा दिया। आधी के हल्के झोके ने  एक नौ बर्षीय बालक के पैर पर जा गिरा जिससे बालक का पैर गाठ के नीचें का भाग लगभग आधा से ज्यादा कट चुका था। परिजनों के अनुसार बृहस्पतिवार के साय के समय आधी के झोके ने घर पर रखा लोहे के पतरे से  राम गगन पुत्र माथुरा नल पर पानी निकाल रहा था अचानक हवा से पटरा उसके पैर पर जाकर गिरा जिससे कुछ ही भाग शेष बचा नही तो पैर अलग हो जाता। खून देखकर परिवार रोने लगा और परिजन ने आनन फानन में बस्ती मे भर्ती कराया  जिससे बच्चा होश मे है और उपचार चल रहा है कुछ दिन पूर्व बच्चे के मा अनिता देवी का भी मोटर साईकिल की ठोकर से पैर टूट गया था। परिवार बहुत गरीब हैं। ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे का इलाज हो रहा है। वही मां और पुत्र पर कुदरत के इस कहर से पूरा परिवार आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना तो कर ही रहा है वही इलाज में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने चंदा लगाकर अपने भरसक प्रयास से मदद किया है। क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी और आम जनमानस के लोगों से अपील भी किया गया है कि लोग इस परिवार के मदद के लिए कदम बढ़ाए जिससे परिवार के माता और पुत्र का समुचित इलाज हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे