सुनील उपाध्याय
बस्ती। पचपेड़िया रोड के निर्माण के लिये पूर्व में 10 जून को धरना प्रदर्शन के दौरान एसडीएम सदर द्वारा सड़क के गड्ढों को भरवाने के लिये पैचिंग करवाने के लिये किया गया वादा पूरा नही हुआ तो स्थानीय नागरिकों ने आज फिर धरना दिया।
चिलचिलाती धूप में करीब तीन घण्टे तक चले धरने में मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने 26 जून से पैचिंग का काम शुरू करवाने का वादा किया। कहा इस कार्य के लिये ईओ को आदेश दिया गया था, वे अपना तबादला करवाकर कहीं और चले गये, इसलिये पूर्व में किया वादा पूरा नही हो पाया। उन्होने कहा नगरपालिका के एई को ईओ को प्रभारी ईओ बनाया गया है, वे परसों से कार्य शुरू करवा देंगे। बाकी सड़क जो पीडब्लूडी की है उसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
करीब करीब आधी सड़क बन गयी है। मौके पर मौजूद प्रभारी ईओ ने भी कहा कि परसों से पैचिंग का काम शुरू हो जायेगा और पक्का निर्माण होने तक भारी वाहनों का इस सड़क पर आवागमन न हो इसके लिये पटेल चौक से इस रोड पर एण्ट्री होने वाले प्वाइण्ट पर गाटर लगवाया जायेगा। इन आश्वासनों के बाद स्थानीय नागरिकों ने धरना समाप्त कर दिया। समाधान मंच के संयोजक आनंद राजपाल ने फिर चेताया कि 30 जून तक परिणाम नजर नही आया तो 01 जूलाई को निर्णायक संघर्ष के लिये सड़क पर उतरेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और बार बार वादा खिलाफी करने वाले अधिकारियों की होगी।
धरने को डीसी दुबे, सुनील श्रीवास्तव, खीरीघाट के प्रधान प्रतिनिधि भूपेन्द्र सिंह, बीडी पाण्डेय, आनन्द सिंह राठौर, रामकमल वर्मा, रमेश सिंह, राधेश्याम गौड़, राजकिशोर पाठक, प्रमोद द्विवेदी, नन्दकिशोर साहू ने सम्बोधित किया। अदालत प्रसाद, अशोक श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार, हरीराम निषाद, जनार्दन प्रसाद, जयंत्री प्रसाद, सतेन्द्र कुमार तिवारी, कमलेश, कपिलेश्वर तिवारी, ओंकारनाथ त्रिपाठी, विष्णुदेव मिश्रा, संतोष तिवारी, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, नरेन्द्र बहादुर सिंह, बासदेव वर्मा, हनुमत मिश्र, बैजनाथ, राजेश्वरी प्रसाद, धर्मेन्द्र भारती, संजय तिवारी, महेन्द्र सिंह, उदयनरायन सिंह, रामनाथ, डा. रितेश राज, उमेश निषाद, सैख, अंकित, सूरज, दीपू गुप्ता, मेहीलाल, प्रमोद तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ