बदमाशो की गोलीबारी में दो राहगीर हुए घायल
अमरजीत सिंह
अयोध्या। जनपद में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है इसी कडी मे सोमवार को शाम लगभग साढ़े सात बजे अज्ञात बदमाशो ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी।
गोलीबारी के दौरान दो राहगीर भी घायल हो गये जिन्हें मिल्कीपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बताया जाता है कि थाना इनायतनगर के हल्ले द्वारिका गांव के प्रधान देव शरण यादव की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गयी।
गोलीबारी मे दो राहगीर घायल हो गये थे जिन्हें मिल्कीपुर सीएचसी ले गयें जहां पर डाक्टरों हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जहां पर दोनों की हालत गम्भीर बतायीं जा रहीं है। हत्या के बाद अक्रोशित भीड़ ने शाहगंज बारुन मार्ग को जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सर्कल के तीनो थाने की पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।हत्या के पीछे चुनावी रंजिश बतायी जा रही है पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच में जुट गयीं है
जानकारी के अनुसार हल्ले द्वारिका पुर ग्राम प्रधान देव शरण यादव 50 की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। हत्या की बारदात उनके गांव के करीब लगभग साढ़े सात की है।
हमलावर बाइक सवार बताए जा रहे है हमला ग्राम प्रधान के साथ दो अन्य सहयोगी अर्जुन और सतीश भी घायल हुए है।जिन्हें ईलाज के लिए ज़िला अस्पताल भेजा गया हैं वही अक्रोशित भीड़ ने आरोपी के छप्पर को आग के हवाले कर दिया।
घायलों की सुरक्षा के लिए जिला अस्पताल मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं । सतीश के मुंह में गोली लगी है चिकित्सक गोली निकालने के लिए आपरेशन में जुटे है दूसरे घायल अर्जुन के पैर में गोली लगी है जिन्हें मिल्कीपुर सीएचसी भर्ती कराया गया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि मौके पर एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह व तीन क्षेत्राधिकारी को पुलिस बल के साथ भेजा गया हैं।जो वहा पहुंच चुके है हालत नियंत्रण है हत्या की वजह आपसी रंजिश बतायीं जा रहीं है।
लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान के पिता की तीन दिन पहले तेरहवीं थी उसी वक्त दूसरा पक्ष हमले के फिराक में था। हत्या की वजह पैसे की लेनदेन भी हो सकता है लेनदेन मे आस्तीकन क्षेत्र के एक युवक का नाम सामने आ रहा हैं ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमलावर की संख्या तीन है हमलावर कई राउंड की फायरिंग के बाद भाग निकले पुलिस हमलावरो को पेशेवर मान रही है वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ग्राम प्रधान के तीन गोली लगी थी और घटना स्थल पर मौत हो गयी थी।
खबर लिखे जाने तक गांव में तनाव की स्थिति बनी है मौके पर कई थानों की पुलिस व सीओ गांव मे डेरा डाले है सूत्र बताते है कि गम्भीर रूप से घायल अर्जुन व सतीश की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए जिला अस्पताल से रेफर दिय़ा गया हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गये हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ