अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो । रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र शौरी निवासी ओमप्रकाश पुत्र श्री राम लोधी की आरोपित की पत्नी से बात करना महगा पडा।पत्नी के साथ अवैध संबधो की शंका के कारण एक प्लसर पर तीन सवारों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डन्डे से तीन के बदले एक युवक द्वारा हमला किये जाने की पुष्टि की बीती शाम रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र पिरखौली के मजरे शौरी निवासी ओमप्रकाश पुत्र श्री राम, पडोस की जगदीश गंज बाजार से चाट का ठेला लेकर घर आ रहा था।
इसी बीच एक पल्सर पर सवार तीन युवकों आए।इसी थाना चौकी क्षेत्र मोहम्मद पुर निवासी नन्दू पुत्र शंकर,ने ओमप्रकाश पर पीछे से आकर धारदार हथियार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।घायल के गुहार सुन दौडे स्थानीय ग्रामीणो को अपनी ओर आता देख दो हमलावर पल्सर लेकर फरार हो गये।लेकिन प्रमुख हमलावर नन्दू को भीड ने पकड लिया घटना की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी। फरार हुए युवक की भीड ने मुकेश पुत्र राम केवल निवासी मोहम्मद पुर के रूप मे पहचान की।तथा एक अन्य के रूप मे की।
सूचना पर पहुचे पी आर वी प्रभारी के के शुक्ला ने हमले के आरोपी को हिरासत मे लेते हुए स्थानीय पुलिस को जानकारी दी।चौकी प्रभारी अविनाश प्रताप सिंह ने गम्भीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिलास्पताल भिजवाया।इस बाबत मे चौकी प्रभारी अविनाश प्रताप सिंह ने तीन हमलावरों द्वारा हमला किये जाने से इनकार करते हुए बताया कि हिरासत मे लिए गये |
आरोपित मोहम्मद पुर निवासी नन्दू पुत्र शंकर की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने तथा संबधो को लेकर हूई आशंका के कारण अकेले आया था। सिर और पैर डन्डे से मारने वाला बयान दिया है। पीड़ित द्वारा अभी कोई तहरीर अथवा मेडिकल रिपोर्ट नही आई है।तहरीर के साथ मैडिकल रिपोर्ट मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ