अमरजीत सिंह
अयोध्या । थाना खंडासा के दरोगा राहुल पांडे द्वारा भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव फूलचंद यादव को अपशब्द कहने का ऑडियो वायरल हुआ है। खंडासा पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा राहुल पाण्डेय द्वारा एक भाकियू पदाधिकारी के साथ मोबाइल फोन से दीं गई गाली का मामला पुलिस विभाग में चर्चा का बिषय बना हुआ है।
आरोप हैं कि फूलचंद यादव कोटिया गांव की एक पैरवी के संबंध में थाने के मुंशी को फोन किया था मुंशी से बातचीत चल ही रही थी की दरोगा राहुल पांडे ने फोन छीनकर फूलचंद यादव को गाली देना शुरू कर दिया। किसान यूनियन के मंडल सचिव फूलचंद यादव को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने एक प्रार्थना पत्र लिखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की ।
घटना की जानकारी संगठन के अन्य पदाधिकारियों को दी गुसाई पदाधिकारियों ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अलग से शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की । मामले को गंभीरता से लेकर एस एस पी ने प्रकरण की जांच सीओ मिल्कीपुर को सौप दीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ