अमरजीत सिंह
अयोध्या । सोहावल तहसील रौनाही थाना क्षेत्र मे पटीदार से हद बरारी सोहावल तहसील से नही होने विपक्षी के दबंगई से त्रस्त करेरू के मजरे बडका मिझौडा निवासी राम धीरज पुत्र सर्वादीन बढई ने गाव के बाहर लगभग 30 फुट की उंचाई से रस्से का फंदाबनाकर आम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।जिसे देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
साथ ही खडी पीआरवी 911 के प्रभारी जय वीर,दीनानाथ चालक जफरे आलम ने मौके पर पहुंचकर मानमनवल किया।पीडित ने एस डीएम सोहावल के साथ किसी पुलिस अधिकारी को बुलाने की शर्त रखी।मामला गम्भीर होने के मौके पर पहुचे पुलिस कर्मियों ने मांग मान ली जिससे आत्महत्या का प्रयास करने वाले अधेड़ युवक को सकुशल फंदे से छुड़ाने मे कामयाबी मिली।
घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुचे सीओ सदर वीरेन्द्र विक्रम सिंह उपजिधिकारी सोहावल विपिन कुमार सिंह को पीडित ने बताया कि पटीदार शिवशंकर ने स्थानीय पुलिस एवं तहसील की मिलीभगत से वगैर जमीन की सरकारी हदबरारी कराये ही जमीन पर सडक की साईड कब्जा कर लिया।जिसका विरोध करते हुए हदबरारी का मुकदमा तहसील सोहावल दर्ज करवाया।जमीन हाथ से फिसलती देख सरकारी बंटवारा नही होने के बाद भी अपनी लडकी के नाम से चौहददी के साथ बैनामा कर दिया।
विरोध करने पर विगत 12 वर्ष पहले मारापीटा और पुलिस की मदद से पुलिस ने छेड़छाड़ के साथ दुराचार के प्रयास मेमुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बगेर सरकारी बटवारे वाद ए मुकदमा के दौरान के लिखी गयी जमीन पर आपत्ति दर्ज कराते हुए उक्त भूमि का फैसला नही होने के दोनो पक्षों द्वारा निर्माण नही करने का आदेश भी हुआ।बावजूद इसके पुलिस के साथ तहसील कर्मियों की मदद से विपक्षी मीरा देवी ने मकान का निर्माण कर लिया।सुबह खेत जाते समय मीरा देवी पत्नी सुमेश कुमार सुषमा रामकली ने ड्न्डे से पीटा।तथा पुनः दुराचार के प्रयास का आरोप लगाते हुए रौनाही थाना पहुची।
स्थानीय पुलिस एवं तहसील कर्मियों के कारण बार बार प्रताडित करने से आजीज होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जाता है कि पीडित का अपने चाचा शिव शंकर के साथ जमीनी विवाद सरकारी बटवारे का मुकदमा सोहावल तहसील मे बारह बरस से चल रहा है।जिसका निदान नही होने से पीड़ित को आए दिन पुलिस के साथ पटीदार द्वारा प्रताड़ित किया जाता है जिससे आजीज हो जाने देने का राम धीरज ने प्रयास किया जिसे मौके पर पहुंची पीआरवी के प्रभारियो के प्रयास असफल हो सका।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ