दुर्गा सिंह पटेल
मनकापुर गोंडा: शनिवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर छात्र छात्राओं को उनके जीवन परिचय से अवगत कराते हुए पुण्यतिथि मनाई गई |
मनकापुर शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दलीपपुरवा में संचालित विज्ञान क्लब के छात्र छात्राओं ने मिसाइलमैन का चित्र बनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी |
इस अवसर पर क्लब समन्वयक मनीष वर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की चौथी पुण्यतिथि है| हमें पूर्व राष्ट्रपति के जीवन से जुड़ी अनमोल बातें शिक्षाप्रद व रोचक हैं| हमें उनके जीवन और विचारों से शिक्षा व प्रेरणा मिलती है |
श्री वर्मा ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ऐसी शख्सियत का नाम है, जो जीवन भर ज्ञान के भूखे रहे और जिनमें दूसरों के भीतर भी ज्ञान की भूख जगाने की अद्भुत क्षमता थी|
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका उषा सिंह, गरिमा मिश्रा उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ