अमरजीत सिंह
अयोध्या । कप्तानगंज बस्ती से अयोध्या सरयू का जल लेने आ रहे कांवरियों से भरी पिकअप ट्रैक्टर ट्राली से टकराई 8 कांवरिया घायल हो गये। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
राष्ट्रीय राज मार्ग अयोध्या बस्ती रोड़ पर विक्रमजोत के निकट कांवरियों से भरी पिकअप ट्रैक्टर टकरा गयी पिकअप पर सवार विकास 17 पुत्र संजय,पप्पू 36 पुत्र द्वारिका प्रसाद, आकाश 16 पुत्र संजय,अर्जुन 12 पुत्र पिंटू, बबलू 20 पुत्र राम चैत,पिंटू 36 पुत्र राम मोहित व दो अन्य निवासीगण कप्तानगंज जिला बस्ती घायल हो गये। घायलों को सुबह 5:20 पर जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है।
जिसमें अंकित पुत्र अशोक कुमार की हालत में सुधार होने के कारण घर भेज दिया तथा और सभी का जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ