अमरजीत सिंह
अयोध्या। मवई थाने के चंद मीटर की दूरी पर मवई गांव स्थित दाऊ जी अनमोल ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात में बेखौफ चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार काटकर दुकान के अंदर घुस गए और चोर बहुत ही शातिर थे सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया।
फिर चोरो ने गहनों के आलमारी से लाखो के गहने पार कर दिए।दुकान के आसपास के लोगो की नजर जब पीछे कटी दीवार पर पड़ी तो सभी के होश उड़ गए और चोरी की आशंका होने पर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दुकान मालिक आशीष वैश्य उर्फ दाऊ जी निवासी टेढ़ी बाजार रूदौली को दी।
दाऊ जी मौके पर पहुँच कर पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुची मवई पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मवई थाना प्रभारी विनोद यादव ने बताया मौके पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है।रूदौली के सभासद आशीष वैष्य ने बताया कि मवई पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दिया है।चोरी में हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो पाया है।बाद में पुलिस को लिखित में देंगे। इस घटना के बावत मवई थाना प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि आशीष वैश्य की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।जल्द ही चोरो को गिरफ्तार किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ