Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दामाद के घर पहुंच कर पिटाई, पत्नी की मांग पर समोसा नहीं लाया था पति, सोशल मीडिया पर पति के पिटाई का वीडियो वायरल

पीलीभीत के पूरनपुर में समोसे को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद, समोसे नहीं लाने पर बैठी पंचायत, पति को मारपीट कर किया चोटहिल, पति की मां ने दर्ज कराया मुकदमा, मारपीट का वीडियो वायरल। 



वैसे तो, महिलाओं का पसंदीदा फास्ट फूड गोलगप्पे हुआ करता है, लेकिन यहां मनपसंद समोसे की मांग नहीं पूरी होने पर माहौल बदल गया है। पति पत्नी की भले ही सारी फरमाइशों को पूरी करने के लिए तत्पर रहता हो, लेकिन उसकी कोई पसंदीदा डिश नहीं उपलब्ध कराने पर महाभारत भी हो सकता है। जिसकी जिम्मेदारी पति को खुद उठाने पड़ेगी। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में देखने को मिला है। समोसे ना लाने से नाराज पत्नी ने पति से विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद गांव में पंचायत बैठाई गई। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। भरी पंचायत में पत्नी के मायके वालों ने दामाद को पीट दिया। मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरनपुर थाना क्षेत्र के भगवतापुर गांव के रहने वाले शिवम की भरी पंचायत में उसके ससुराल वालों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसे लोग मजे लेकर देख रहे हैं। मामले में शिवम की मां ने बहू के मायके वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वही सोशल मीडिया पर मामला आने के बाद लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि, पति-पत्नी के बीच विवाद का इससे भयानक कारण आज तक देखने को नहीं मिला है। इतने बड़े महाभारत का जिम्मेदार सिर्फ पति है। पत्नी की ख्वाहिश उसे हर हाल में पूरी करनी चाहिए थी।  


क्या है पूरा मामला 

दरअसल, भगवतापुर गांव का रहने वाला शिवम मार्केटिंग करने के लिए बाजार गया हुआ था। इस दौरान पत्नी संगीता के हाथ मोबाइल पर एक वीडियो लग गया, जिसमें अलग-अलग स्थान पर समोसे का एक रेट करने की गुजारिश की जा रही थी। ऐसे में समोसा खाने के लिए संगीता के मुंह में पानी आ गया। उसने तुरंत ही शिवम को फोन लगाया और समोसे लाने की फरमाइश कर दी। लेकिन, उसे लौटाने में देर हो रही थी। उधर बाजार में होटल पर जाने के दौरान उसे गर्म समोसे नहीं मिले। इसलिए उसने समोसा लाने की सोच बदल दी। बिना समोसे लिए वह घर पहुंच गया। जिसके कारण पत्नी का मुंह फूल गया। दोनों के बीच इतनी नाराजगी बढ़ गई की संगीता ने बिना समय गंवाए मायके वालों को फोन लगा दिया। 


गांव में बैठी पंचायत 

ससुराल में बेटी की फरमाइश ना पूरी होने पर मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंच गए। घर के अंदर बात नहीं बन पाई तब, मामले को लेकर पूर्व प्रधान को बुलाया गया। पूर्व प्रधान के सामने दोनों पक्ष ने अपनी अपनी बात रखी, लेकिन विवाद सुलझने के बजाय उलझ गया। समोसे नहीं लाने से नाराज मायके वालों ने महाभारत शुरू कर दिया। गांव वालों के मौजूदगी में शिवम और उसके परिवार की मायके वालों ने पिटाई कर दी।


नहीं काम आई पति की सफाई 

पंचायत के दौरान, पति ने समोसे नहीं लाने के कारण कई प्रकार से सफाई दी, उसने समोसे के ठंडा होने से लेकर पत्नी की फेवरेट खट्टी चटनी नहीं मिलने के साथ-साथ ज्यादा पैसे खर्च हो जाने का हवाला देते हुए अपना पक्ष रखा। लेकिन उसकी दलीलें सुनकर ससुराल वाले शांत होने के बजाय भड़क गए। शिवम दामाद सहित उसके घर वालों को पीटना शुरू कर दिया। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव करते हुए उन्हें छुड़ाया। लेकिन तब तक थप्पड़ और मुक्के की बरसात हो चुकी थी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। जिसे यहां आप भी देख सकते हैं 👇।



मुकदमा दर्ज 

मामले को लेकर, शिवम की मां ने पूरनपुर पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए बहू और उसके मायके वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वायरल वीडियो को देखते हुए उक्त आशय को लेकर पीलीभीत पुलिस ने X सोशल मीडिया से ऑफिशियल अकाउंट पर बयान जारी करते हुए कहा है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे