Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पत्नी की आंखों के सामने पति की हत्या, प्रेमी ने चाकू से रेत दिया गला, पत्नी ने ईट से आजमाया की जान बाकी है या नहीं

सुल्तानपुर के चांदा में युवक की हत्या का खुलासा, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी हत्या, प्रेमी ने चाकू से रेता गला पत्नी ने ईंट से कूंचा सिर, पुलिस ने किया खुलासा।

गिरफ्तार प्रेमी प्रेमिका 


उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पुलिस ने युवक के हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी थी। प्रेमी ने युवक का चाकू से गला रेत दिया था।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को चांदा थाना पुलिस ने किंदीपुर गांव के रहने वाले महेश उर्फ मेंटल के हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी पूजा और गांव के रहने वाले उसके प्रेमी जयशंकर उर्फ डंगर को गिरफ्तार करके हत्या में प्रयुक्त चाकू और ईट बरामद किया है।

पुलिस हिरासत में प्रेमी 


क्या है पूरा मामला 

दरअसल, महेश बुधवार के शाम अचानक घर से निकाला था, जिसके बाद पूरी रात घर नहीं लौटा। गुरुवार के सुबह शराब ठेके के पीछे स्थित बाग में महुआ के पेड़ के पास उसका शव पाया गया था। मौके पर देखने से साफ प्रतीत होता था कि धारदार हथियार से उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। लेकिन पुलिस ने जब जांच शुरू किया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने तो सबको झकझोर कर रख दिया।


हत्या से पहले हुई थी पिटाई

दरअसल, महेश का चिकित्सकों ने जांच शुरू किया तो पाया गया कि महेश की निर्ममता पूर्वक गला रेत कर हत्या ही नहीं की गई थी, बल्कि जान लेने के बाद उसकी जमकर पिटाई की गई थी। शरीर में पांच गंभीर चोट पाए गए थे, दांत के नीचे गंभीर चोट लगने से हड्डियां टूट गई थी।


8 महीने बाद लौटा था पति 

दरअसल, महेश लुधियाना में मेहनत मजदूरी करता था, जो 8 महीने के बाद लौट कर वापस घर आया था। कुछ दिनों पहले महेश ने पूजा को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। लेकिन, बात जगजाहिर ना हो इसलिए दोनों को फटकार लगाते हुए मामले को खत्म कर दिया था। लेकिन पूजा को इश्क का जुनून सवार था, पति का डांट फटकार बेअसर साबित हुआ। उसके इश्क का सिलसिला चलता रहा। घटना से 4 दिन पहले पूजा एक बार फिर प्रेमी के साथ पकड़ी गई थी। तभी पूजा ने महेश को खत्म करने का प्लान बना लिया था।


सर्विलांस ने खोला राज

घटना का पड़ताल करने के दौरान पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम का सहारा लेते हुए सीडीआर ओपन किया, जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो गया। मृतक की पत्नी और प्रेमी के तार महेश के हत्या से जुड़े मिले। पुलिस को यह समझने में जरा भी देर न लगी कि महेश के हत्या में उसकी पत्नी और प्रेमी की भूमिका है। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।


तोते की तरह बोलने लगे दोनों 

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके अलग-अलग पूछताछ की, जिससे यह पता चला कि महेश की हत्या के लिए पत्नी और प्रेमी ने मिलकर योजना बनाई थी। प्रेमी ने महेश को शराब पिलाना शुरू किया, उसे तब तक शराब पिलाया जब तक उसके पांव लड़खड़ाने नहीं लगे। शराब पीने के बाद महेश घर की तरफ चल पड़ा था, लेकिन अत्यधिक नशे में होने के कारण महुआ के पेड़ के पास लड़खड़ा कर गिर गया। इसके बाद पूजा के प्रेमी जयशंकर ने फोन करके पूजा को मौके पर बुला लिया। 


पत्नी की आंखों के सामने पति की हत्या 

पूजा के पहुंचने के बाद जयशंकर ने महेश का उसकी पत्नी के आंखों के सामने चाकू से गला रेत दिया, अत्यधिक नशे में होने के कारण महेश विरोध भी नहीं कर सका। पति की जान निकली या अभी बाकी है, यह जानने के लिए पूजा ने ईंट उठाकर पति के सीने पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। जब महेश के शरीर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, तो महेश को मुर्दा समझकर दोनों वहां से भाग निकले।

एएसपी ने किया खुलासा 


बोले एएसपी 

मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि महेश के हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट और चाकू बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे