अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। कारगिल युद्ध हर भारतीय के जेहन में अभी भी ताजा है । पाकिस्तान की नापाक हरकतों को देश के सामने बराबर रखने तथा बच्चों व युवाओं के अंदर देश प्रेम एवं कर्तव्य परायणता जागृत करने के उद्देश्य सशस्त्र सीमा बल द्वारा कारगिल विजय दिवस को कारगिल विजय सप्ताह के रूप में मनाया गया जिस का समापन शनिवार की शाम मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आर्मी हवलदार शारदा प्रसाद शुक्ला द्वारा किया गया ।
जानकारी के अनुसार सशस्त्र सीमा बल जनपद बलरामपुर के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात है । एसएसबी नवी वाहिनी तथा पचासवीं वाहिनी की तैनाती नेपाल सीमा पर किया गया है । एसएसबी द्वारा लगातार सीमावर्ती पिछड़े थारू बाहुल्य गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है । शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति तथा पर्यावरण जागरूकता को लेकर सामाजिक चेतना अभियान भी बराबर चला जाता है । क्षेत्र के युवाओं में देश के शहीदों के सम्मान तथा देश प्रेम को जागृत करने के उद्देश्य से कारगिल विजय दिवस विजय सप्ताह के रूप में 20 से 27 जुलाई तक मनाया गया ।
27 जुलाई को कारगिल विजय सप्ताह का समापन बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज जारवा में किया गया । इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और उनमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । विजय सप्ताह के दौरान विद्यालय के बच्चों के बीच वालीबाल फुटबॉल क्रिकेट वाद विवाद तथा निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
इंडियन आर्मी के सेवानिवृत्त हवलदार ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम का समापन किया । हवलदार शारदा प्रसाद शुक्ला 1965 में भारत-पाक युद्ध तथा 1971 में भारत बांग्लादेश युद्ध में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था । हवलदार शारदा शुक्ला युद्ध के उन अनुभवों को शेर करते हुए लाइव टुडे से कहा कि हमारे देश के सैनिक युद्ध के दौरान दुश्मन के ऊपर विजय प्राप्त कर उनके क्षेत्र में कब्जा भी करते हैं परंतु हमारे देश के जिम्मेदार नेता समझौते के नाम पर हमें पुनः जीती हुई जमीन को वापस करने के लिए मजबूर करते हैं जिससे सेना का मनोबल गिरता है । उनका मानना है कि सेना द्वारा विजय हासिल किए हुए अधिकारों को वापस दुश्मनों को ना दिया जाए ।
देश के हर सैनिक के यह कशिश रहती है जब प्राणों की बाजी लगाकर तथा कुर्बानियां देकर उनके द्वारा जीते हुए क्षेत्र को पुनः दुश्मनों को वापस किया जाता है । विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का कहना था की एसएसबी द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें देश की तमाम गतिविधियों की जानकारी मिलती है । सेना तथा उनके पराक्रम की भी जानकारी मिलती है । इसके अलावा स्वास्थ्य शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र की भी उन्हें समय-समय पर जानकारियां दी जाती हैं ।
एसएसबी के जवानों को देखकर बच्चों के अंदर भी देश की सेवा की भावना जागृत होती है और वह भी आगे चलकर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक विवेक गोयल, एसएसबी नवी वाहिनी बीओपी जरवा के कमांडर दीपक कुमार व निरीक्षक मनोज कुमार दुबे के अलावा तमाम एसएसबी के जवान विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाए व स्कूल के बच्चे तथा अभिभावक मौजूद थे । कार्यक्रम का सफल संचालन एसएसबी के दुर्गेश शर्मा द्वारा किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ