शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से अवैध असलहा सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो अदद नाजायज पिस्टल बरामद कर कार्यवाही की है |
मिली जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान के दौरान पुराना माल गोदाम पूर्वी सदरपुर के पास कोतवाली नगर पुलिस शुक्रवार को चेकिंग कर रही थी कि इसी बीच स्वाट टीम के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह पहुचे और उन्हें मिली मुखबिर से सूचना की जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को दी |
सूचना पर दोनों टीम संयुक्त रूप से नया माल गोदाम रोड क्रॉसिंग की तरफ आने वाले संदिग्ध व्यक्ति का इंतजार करने लगे इसी बीच एक व्यक्ति पैदल सफेद रंग हो झोला लिए दिखाई पड़ा जिस पर दोनों टीमें बढकर उसे गिरफ्त में लेकर तलाशी ली तो 2 अदद पिस्टल 32 मिली जिनका कागजात मांगने पर वह दिखा नहीं पाया | पुलिस की गिरफ्त में आया व्यक्ति ने अपना नाम अमित सिंह उर्फ गोपी निवासी बडनपुर बेलखरान थाना कोतवाली नगर बताया |
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ मे अमित सिंह द्वारा बताया गया कि यह जो पिस्टल मेरे पास से बरामद हुई है, इसे मै मुजीब निवासी हरिहरपुर, रामपुर थाना मान्धाता प्रतापगढ़ से खरीद कर लाया हूं जिसे मै बेचने के लिये जा ही रहा था कि पकड़ लिया गया। गिरफ्त में आए अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ