शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मान्धाता ब्लॉक के छितपालगढ़ में आजीविका समूह की महिलाओं के साथ ग्रामीणों को जल शक्ति अभियान के तहत जल संचयन, उपयोग और जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
ग्रामीणों ने पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाने और भूजल बचाने का संकल्प लिया।जल पंचायत को सम्बोधित करते हुए जल प्रक्षिक्षक पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रान्तिकारी ने कहा कि जल के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।हम सभी को चाहिए कि दैनिक जीवन में जल की बर्बादी को रोकें और सुखद भविष्य के लिए वर्षा जल संचयन करें।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में जल शक्ति अभियान पीढ़ियों के लिए वरदान साबित होगा।समूह सखी पूनम गुप्ता न सभी लोगों से हर हाल में जल बचाने की अपील की।इस मौके पर निर्मला देवी, सुंदरी देवी, अंकित कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार, ओम प्रकाश साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ