अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो । भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिला इकाई महिला प्रकोष्ठ की बैठक हेमू कल्याणी पार्क मैं जिला अध्यक्ष सुमन पांडे की अध्यक्षता ने संपन्न हुई। जिसका संचालन जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद ने किया । बैठक में जनपदीय किसान समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई तथा 21 सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी अयोध्या मजिस्ट्रेट अयोध्या के माध्यम से सौंपा गया था। 21 सूत्रीय मांगो में नंबर 1 ब्याज सहित गन्ना मूल भुगतान कराया जाए।
नंबर दो खंडासा सब इंस्पेक्टर राहुल पांडे द्वारा संगठन के मंडल सचिव फूलचंद यादव के साथ अश्लील व भद्दी भद्दी गालियों के साथ बदतमीजी की उस दरोगा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग। नंबर 3 फुटकर कार्यकर्ता की दुकानों पर रेड बोर्ड लगवाया जाए। नंबर 4 विद्युत विभाग जर्जर खंभे व तार तथा जले ट्रांसफार्मर तत्काल बदला जाए वह विद्युत बड़ी दर्द को तत्काल घटाया जाए ।नंबर 5 2013 से बनाई गई सुहावल जुबेर गंज उप नवीन मंडी जिला प्रशासन की लापरवाही से संचालित नहीं हो पा रही है नवीन मंडी में लगाए गए कर्मचारी मुफत में वेतन ले रहे हैं उस मंडी को चालू कराई जाए जिससे किसानों का शोषण ना हो सके ।
नंबर 6 सोहावल तहसील अंतर्गत ग्राम सभा की रानी जो जिले में सबसे बड़ी ग्राम सभा है सफाई कर्मी ना होने के कारण परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है सफाई कर्मी नियुक्त कराया जाए। नंबर 7 सुहावल सुचिता गंज बाजार में खाता संख्या 1569 पुलिस चौकी के नाम खतौनी में दर्ज है और अर्ध निर्मित पुलिस चौकी बनवाई जाए। नंबर 8 गरीब पात्रों का आवास की सुविधा पुआ राशन कार्ड पेंशन मुहैया कराए जाएं ।नंबर 9 जिले के सरकारी अस्पतालों में व अस्पतालों में में भी गंदगी फैली हुई है वहां भी सफाई की व्यवस्था कराई जाए जिससे मरीजों को सुविधा मिल सके ।
नंबर 10 तहसील सुहावल अंतर्गत रसूलपुर शक रावल गोरहा नसीरपुर तक पीडब्ल्यूडी द्वारा छोड़ दिया गया है तत्काल बनवाए जाएं और भी ज्वलंत समस्याएं ज्ञापन में सम्मिलित है बैठक को जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद मंडल प्रमुख महासचिव राम वर्मा सहित सभी तहसील व ब्लाक के अध्यक्ष उपस्थित रहे बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया है की 21 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही ना होने की दशा में 29 जुलाई को मेनू कल्याणी पार्क में आंदोलन शुरू होगा।
जो अनिश्चितकालीन रहेगा। जिसमें किसान यूनियन के महिला पुरुष जेल भरो आंदोलन को लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी बैठक में प्रमुख रूप से मंडल प्रमुख महासचिव श्रीराम वर्मा जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद फूलचंद यादव मंडल सचिव रामकुमार तिवारी अनिल पांडे फौजी अनूप पांडे नकुल शिव कुमार गुप्ता गयादीन निषाद रेखा रावत श्याम सिंह रावत रामबचन गंगा सिंह आदि लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ