शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | भारतीय डाक विभाग की पहल-गंगाजल आपके द्वार का जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने प्रधान डाकघर प्रतापगढ़ में शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि डाक विभाग द्वारा गंगाजल वितरण योजना की शुरूआत जो आज से प्रारम्भ की जा रही है यह बहुत ही सुखद अवसर है। इस योजना के तहत लोग डाकघर से गंगोत्री व ऋषिकेश का पवित्र गंगाजल घर पर ही पोस्ट आफिस के माध्यम से प्राप्त कर सकेगें।
गंगा सभ्यता व संस्कृति की प्रतीक है, इसी तरह नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने की योजना भी संचालित की जा रही है। डाक विभाग का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। डाक विभाग की शुरूआत स्वतंत्रता आन्दोलन के पहले वर्ष 1854 से प्रारम्भ हुई तब से डाकघर संदेशवाहक के रूप में कार्य कर रहे है।
इस दौरान सहायक पोस्ट मास्टर प्रमिला यादव ने जिलाधिकारी को प्रतीक स्वरूप पवित्र गंगाजल को भेट किया। इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक के0एस0 वाजपेयी ने भी गंगाजल आपके द्वार योजना के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी व सीनियर पोस्ट मास्टर एस0के0 बुनकर ने आये हुये अतिथियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ