तरीकत हुसैन
लोहरौली, सन्तकबीरनगर। पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि व ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष शोएब अहमद नदवी द्वारा दिल्ली मे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात कर मॉब लीचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने पर चर्चा की। वही नदवी ने देशभर में हो रहे मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए इस पर कड़े कानून बनाने को लेकर रक्षामंत्री से चर्चा की। शोएब नदवी ने कहा कि देश में लगातार हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई है, और इससे देश के मुस्लिम समाज अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। हाल ही में झारखण्ड में मॉब लिंचिंग में तबरेज नाम के युवक के मारे जाने से मुस्लिम समाज की चिंता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति को इस तरह की घटनाओं से भारी क्षति पहुंच रही है। उन्होंने राजनाथ सिंह को पत्र सौंपकर ऐसी घटनाओं को रोकने तथा मुस्लिम समाज को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की मांग की।युवा नेता शोएब नदवी ने पत्र के माध्यम से अपनी बात रखते हुए मांग की है कि धर्म के नाम पर जो लोग ऐसी हरकतें कर देश को बदनाम कर रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कर्यवाही की जाय। नदवी ने कहा कि सदियों से देश में सभी धर्म समुदाय के लोग सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रहते रहे हैं।लेकिन कुछ अराजक तत्व इस सौहार्द व भाईचारे को समाप्त करना चाहते हैं। ऐसे अराजक तत्वों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होने अपनी बात रखते हुए कहा कि मॉबलिंचिंग की घटनाए पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। सरकार को इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तत्काल कड़े कदम उठाने चाहिए। गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा यह आश्वासन दिया, कि इसके खिलाफ सरकार जल्द ही कठोर कदम उठाने जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ