अलीम खान
अमेठी रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में संदिग्ध स्थिति में युवक युवती के बैठे होने की सूचना पर आरपीएफ पोस्ट अमेठी के प्रभारी व हमराह विद्या प्रकाश माथुर ने दोनों से पूँछतांछ की तो कोई संतोषजनक जवाब न मिलने दोनों को चौकी लाया गया।
कड़ाई से पूंछताछ में अमेठी के जमालपट्टी गांव निवासी युवक ने बताया कि युवती पंचकुला चंडीगढ़ की है जो मेरे साथ आई है। इस जानकारी पर चौकी इंचार्ज ने युवती के बताए गए पते के आधार उसके परिजनों से फोन पर सम्पर्क कर जानकारी की तो उसके पिता ने बताया कि बीते बुधवार के लड़की घर से गायब है जिसकी सूचना संबंधित थाने पर तहरीर के आधार पर दे दिया गया। परिजन शीघ्र ही अमेठी आकर पुलिस से संपर्क करेंगे।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि बीते सुबह से दोनों को यात्री प्रतीक्षालय में देखा जा रहा था। दोनों के हावभाव से शंका होने पर पूँछतांछ की तो मामले की जानकारी हुई। उन्होंने बताया की मामले की सूचना अमेठी कोतवाली व महिला पुलिस को देने पर तत्काल मौके पर पहुंचे व दोनों को हिरासत में लेकर आवश्यक पूँछतांछ के थाना कोतवाली ले गयी है। युवती के परिजनों के आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ