अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर की लगभग 85 किलोमीटर सीमा नेपाल राष्ट्र से सटा हुआ है । भारत नेपाल सीमा पर जिले में दो बटालियन एसएसबी तैनात की गई है । एसएसबी नवी वाहिनी तथा 50 वी वाहिनी की तैनाती भारत नेपाल सीमा पर की गई है ।एसएसबी द्वारा सीमावर्ती गांव के लोगों के अंदर जागरूकता पैदा करने के लिए तरह तरह के अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहे हैं जिसमें सामाजिक चेतना अभियान प्रमुख है ।
सोमवार को एसएसबी 50 वीं वाहिनी द्वारा सीमा चौकी त्रिलोकपुर के अंतर्गत सीमावर्ती गांव मजगंवां के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान का शुभारंभ किया गया । 29 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले सामाजिक चेतना अभियान का शुभारंभ सोमवार को मुख्य अतिथि नेपाल राष्ट्र के सीमा पर तैनात ससस्त्र प्रहरी के ऑफिसर मनोज धीताल तथा सब इंस्पेक्टर प्रताप पोडेल ने रिबन काटने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
50वी वाहिनी के कार्यवाहक उप कमान्डेंट ब्रजेश सिंह प्रतिहार ने बताया कि इस तरह सीमावर्ती क्षेत्र जनजागरण अभियान चला कर और सास्कृतिक कार्यक्रम करके लोगों को जगरूक किया जा रहा है । इस बार हमारा मोटो 'बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ' है जो भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण मुहिम है। आज का बढ़ता लिगांनुपात हमारे देश के लिए ही नहीं अपितु पूरे विश्व के सामने एक गंभीर समस्या है। लोग लडके की लालसा में लड़कियों को मां के गर्भ में ही मरवा देते है उसे इस दुनिया का मुंह तक नहीं देखने देते। जबकि वही तो इस मानव जीवन का आधार है।
एक लड़की अपना पूरा जीवन सेवा मे ही लगा लेती है । वह मां बन कर बच्चे का पालन पोशण करती है, बहन बनकर साहानाभूति और पत्नी बनकर पूरा जीवन सेवा में लगा देती है । इस समाज में भूर्ण हत्या एक अभिषाप बना है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए सीमांत मुख्यालय लखनऊ के जाज बैन्ड जौशिले की सानदार मनमोहक प्रस्तुति ने सभी लोगों का मन मोह लिया।
सीमाबल के कार्मिक मोहम्मद इकबाल ने एक देश भगति कविता सुना कर खुब वाहवाही लूटी वहीं बल कार्मिक उतपल घोस ने अपने मीठे सुरीले गीतों से सभी लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। बल कार्मिक मोनिका ने नृत्य करके सभी का दिल जीत लिया वहीं प्रथमिक विद्यालय मजगावँ की छात्रा ने गीत के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
मानव चिकित्सा और पशु चिकित्सा कैम्प लगा कर लोगों को मुफ्त दवाईयां दी गई। कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर गाँव के प्रधान हरिचंद, एस.एस.बी.त्रिलोकपुर सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक रणजीत वैद्य , तेजराम, जय नारायण बराला, अवनिश, आशोक मीणा , मनीष सीन्दे, वंकेट राव व राकेश सहित तमाम बल कार्मिक वाह स्थानीय लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ