अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र सांसद के उपाध्यक्ष तथा हाउस प्रभारियों के पद पर 27 जुलाई को मतदान संपन्न कराया गया था जिसका परिणाम आज घोषित कर दिया गया है । इस चुनाव की खासियत यह रही कि कुल पड़े मतों में से कोई भी मत अमान्य नहीं पाया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर नितिन कुमार शर्मा ने बताया की बच्चों के अंदर मतदान को लेकर जागरूकता पैदा करने तथा मताधिकार का महत्व बताने के उद्देश्य छात्र संसद का चुनाव कराया गया । छात्र संसद के उपाध्यक्ष तथा हाउस प्रभारियों के पदों पर चुनाव संपन्न हुआ जिसका परिणाम सोमवार को घोषित किया गया । घोषित परिणाम के अनुसार बालक वर्ग में उपाध्यक्ष पद पर अमन मौर्या को 476, ऋषभ अग्रवाल को 235 तथा आनंद गुप्ता को 208 मत मिले इस प्रकार अमन मौर्या उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए ।
बालिका वर्ग में अंशिका श्रीवास्तव को 545 तथा आस्था अग्रवाल को 374 मत मिले । अंशिका श्रीवास्तव बालिका उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुई । हाउस प्रभारियों में तुलिप हाउस में प्रांजल बौद्ध को 100, आस्था श्रीवास्तव को 75 व सुयस श्रीवास्तव को 25 मत मिले । आर्चिड हाउस में अभिषेक सिंह को 107, युक्ति कुशवाहा को 68 व निशा लाठ को 40 मत मिले । लिली हाउस में सुजीत सिंह को 94, सिद्धि गुप्ता को 84 व प्रतिष्ठा श्रीवास्तव को 40 मत मिले । लावेंडर हाउस में सलोनी शर्मा को 138 तथा निखिल सिंह को 50 मत प्राप्त हुए । श्री शर्मा ने सभी निर्वाचित छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ