अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा क्षेत्र में दर्जनों गांव में जनजातीय परिवार के थारू समुदाय के लोग निवास कर रहे हैं । भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में होने के कारण अभी तक इनका सामाजिक विकास संभव नहीं हो पाया है । थारू जनजातीय परिवार के सार्वभौमिक विकास के लिए योगी सरकार भी काफी गंभीर है ।
जिले के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा थारू बहुल क्षेत्र चंदनपुर में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें थारू परिवार के महिलाओं लड़कियों तथा अन्य सदस्यों को सुरक्षा से संबंधित टिप्स दिए गए और समाज के मुख्यधारा से जुड़ने के लिए जागरूक किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त लोक कला संस्कृति तथा थारू विकास परिषद के अध्यक्ष चंद राम चौधरी जो इसी क्षेत्र के रहने वाले भी हैं उन्होंने इस क्षेत्र के युवाओं महिलाओं तथा युवतियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर आगे आने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा थारू समाज के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं । उन्होंने स्वयं भी इसी क्षेत्र में विद्यालय की स्थापना करके थारू परिवार के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं ।
जानकारी के अनुसार रविवार को जनपद के पुलिस प्रमुख देवरंजन वर्मा व पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर लोककला संस्कृति अधयक्ष यूपी राज्यमंत्री दर्जा प्रप्त चन्द्र राम चौधरी के द्वारा थारू जनजाति ग्राम चंदनपुर के प्राथमिक विद्यालय में थारू संस्कृति के संरक्षण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एसपी ने थारू घरों में जाकर उनके औजार व दैनिक उपयोग की वस्तुओं को देखा । कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों का थारू लड़कियों द्वारा स्वागत गीत द्वारा अभिवादन किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब मैं पढ़ता था तो थारू की बात सुनके उनसे मिलने की लालसा होती थी जो आज पूरा हुआ ।उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय के पुलिस लाइन में बन रहे संग्रहालय में थारू समाज के पारंपरिक सामान को संजोया जाएगा जिसमे मौनी, ढकिया, डोमनी, छतरी, देहरी, मचिया व अन्य हस्तशिल्प से बने सामानों को रखवाया जाएगा जिनकी बिक्री बाजार की दर से सस्ते में दिया जाएगा । इसके एवज में मात्र एक रु इंस्टालेशन चार्ज लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि थारू समाज के विलुप्त हो रहे प्रतिभा को और निखारा जायेगा ।
यह संग्रहालय थारू परिवार के आजीविका हेतु एक बढिया माध्यम बनेगा । कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक को आरू परिवार द्वारा विशेष रूप से जंगली पौधों के पत्तों से निर्मित छतरी राज्य मंत्री चंद राम चौधरी द्वारा भेंट किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री चन्द्रराम चौधरी ने एसपी के इस पहल की प्रसंसा की और कहा कि वर्तमान सरकार व एसपी साहब की थारू समाज पर चिंतन अवश्य मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने कहा कि अब गर्व के साथ थारू समाज के लोग अपने द्वारा निर्मित सामानों को ले आ कर बेच सकेंगे और उनसे अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं ।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में थारू समाज के महिला पुरुष लड़के लड़कियां तथा बच्चे मौजूद थे । कार्यक्रम समापन के बाद पुलिस अधीक्षक मुख्य अतिथि तथा स्थानीय लोगों के साथ शहभोज में भाग लिया और जमीन पर बैठकर पत्ते पर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ